प्रतापगढ़ : अनुपस्थित मिले प्रधानाचार्य सहित तीन का रोका वेतन
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुरुवार को कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज व राजकीय बालिका इंटर कालेज पट्टी का औचक निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण में कालूराम इंटर कॉलेज में एक व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सहित तीन लोग अनुपस्थित मिले। इनका वेतन रोक दिया है।
जिलाविद्यालय निरीक्षक डा.ब्रजेश मिश्र ने गुरुवार को कालूराम इंटर कालेज में बायोमैट्रिक मशीन व सीसीटीवी के बारे में प्रधानाचार्य को जल्द लगवाने का निर्देश दिया गया। छात्र उपस्थिति पंजिका की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। कक्षा 10 ए के कक्षाध्यापक वेद प्रकाश मिश्र की छात्र उपस्थिति पंजिका में दोनो पालियों में सभी 55 छात्रों को उपस्थित दिखाया गया था। एक भी छात्र को अनुपस्थित नहीं किया गया, इससे स्पष्ट होता है कि फर्जी तरीके से पंजिका में अंकन हुआ था। कक्षा दस बी के कक्षाध्यापक निशाकांत त्रिपाठी द्वारा 39 में से आठ को उपस्थित किया गया था। अन्य में डाट लगाकर छोड़ दिया गया। जिविनि ने अनुपस्थित शिक्षक का स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही साफ सफाई व पौधरोपण कराने का निर्देश दिया । जीजीआइसी पट्टी में प्रधानाचार्य शैल सिंह व शिक्षक विजय शर्मा तथा वरिष्ठ लिपिक सुधांशु द्विवेदी अनुपस्थित पाए गए। वरिष्ठ लिपिक एक माह से अनुपस्थित चल रहे हैं। उनका जुलाई माह का वेतन रोकने का दिया गया। प्रधानाचार्य व शिक्षक का भी एक दिन का वेतन रोका गया। यहां सीसीटीवी, बायोमैट्रिक मशीन न लगवाने, परीक्षा कक्षों की सफाई न होने पर बच्चों की संतोषजनक न होने तथा मिडडे मील का संचालन न पाए जाने पर प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया।1प्रधानाचार्यो की बैठक कल 1प्रतापगढ़ : जिले के राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक 15 जुलाई को जीआइसी के सभागार में साढ़े 11 बजे से बुलाई गई है। यह जानकारी जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ.ब्रजेश मिश्र ने दी।जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुरुवार को कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज व राजकीय बालिका इंटर कालेज पट्टी का औचक निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण में कालूराम इंटर कॉलेज में एक व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सहित तीन लोग अनुपस्थित मिले। इनका वेतन रोक दिया है। 1जिलाविद्यालय निरीक्षक डा.ब्रजेश मिश्र ने गुरुवार को कालूराम इंटर कालेज में बायोमैट्रिक मशीन व सीसीटीवी के बारे में प्रधानाचार्य को जल्द लगवाने का निर्देश दिया गया। छात्र उपस्थिति पंजिका की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। कक्षा 10 ए के कक्षाध्यापक वेद प्रकाश मिश्र की छात्र उपस्थिति पंजिका में दोनो पालियों में सभी 55 छात्रों को उपस्थित दिखाया गया था। एक भी छात्र को अनुपस्थित नहीं किया गया, इससे स्पष्ट होता है कि फर्जी तरीके से पंजिका में अंकन हुआ था। कक्षा दस बी के कक्षाध्यापक निशाकांत त्रिपाठी द्वारा 39 में से आठ को उपस्थित किया गया था। अन्य में डाट लगाकर छोड़ दिया गया। जिविनि ने अनुपस्थित शिक्षक का स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही साफ सफाई व पौधरोपण कराने का निर्देश दिया । जीजीआइसी पट्टी में प्रधानाचार्य शैल सिंह व शिक्षक विजय शर्मा तथा वरिष्ठ लिपिक सुधांशु द्विवेदी अनुपस्थित पाए गए। वरिष्ठ लिपिक एक माह से अनुपस्थित चल रहे हैं। उनका जुलाई माह का वेतन रोकने का दिया गया। प्रधानाचार्य व शिक्षक का भी एक दिन का वेतन रोका गया। यहां सीसीटीवी, बायोमैट्रिक मशीन न लगवाने, परीक्षा कक्षों की सफाई न होने पर बच्चों की संतोषजनक न होने तथा मिडडे मील का संचालन न पाए जाने पर प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया।1प्रधानाचार्यो की बैठक कल 1प्रतापगढ़ : जिले के राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक 15 जुलाई को जीआइसी के सभागार में साढ़े 11 बजे से बुलाई गई है। यह जानकारी जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ.ब्रजेश मिश्र ने दी।