समायोजन प्रक्रिया के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा
जागरण संवाददाता, गाजीपुर: बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के किए जा रहे समायोजन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षक संगठन इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं और इस समायोजन प्रक्रिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि हर बार सितंबर की छात्रसंख्या के आधार पर समायोजन होता है लेकिन इस बार अप्रैल की छात्रसंख्या के आधार पर किया जा रहा है। शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की शनिवार को बैठक हुई। इसमें विभाग द्वारा जारी सरप्लस शिक्षकों की सूची पर और समायोजन के मुद्दे पर मंथन किया गया। जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि सरकार केफरमान के सामने चुप नहीं बैठेंगे। शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार ये शासनदेश वापस नहीं लेती है तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में अजय कुमार, पंचम यादव, ओमप्रकाश ¨सह, चंद्रिका यादव, केके ¨सह, रामाशीष यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, तनवीर, चंद्रमोहन यादव व नंदू राम आदि उपस्थित थे।