इलाहाबाद : बच्चों के आधारकार्ड के साथ शिक्षकों का यूडास कोड जरूरी
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड से जुड़े सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और अशासकीय गैर सहायता प्राप्त कालेजों में कक्षा नौ से 12 तक के पंजीकरण फार्म ऑनलाइन भरने होंगे। ऑनलाइन फिलिंग के दौरान इस बार छात्र-छात्रओं का आधारकार्ड एवं विद्यालय का यूडास (एकीकृतजिला शैक्षिक सूचना प्रणाली) कोड भी भरना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्यो को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वर्तमान सत्र में ऑनलाइन फार्म के साथ छात्र-छात्रओं की आधार कार्ड संख्या एवं विद्यालय का यूडास कोड को शामिल किया जाएगा। दोनों कॉलम अनिवार्य रूप से भरना होगा।
यूडास में होती है शिक्षकों की निजी जानकारी
एकीकृत जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली (यूडायस) में शिक्षकों से संबंधित जानकारी संग्रहित रहती है। इसमें शिक्षकों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, शिक्षकों का विषय एवं उनके विषय में पंजीकृत छात्रों की संख्या सहित संपूर्ण सर्विस रिकार्ड का संग्रह होता है। यूडास संलग्न करने का उद्देश्य परिषद में शिक्षकों का निजी रिकार्ड संग्रह करने के लिए किया जाता है। यूडास के आधार पर कालेजों में विषयवार शिक्षकों की संख्या और आवश्यक जानकारी मिलने में आसानी होती है।