प्रतापगढ़ : शिक्षकों का समायोजन टला, अगस्त में होगी तैनाती
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़ । समायोजन को लेकर परेशन शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। डीएम शरद कुमार सिंह ने शिक्षकों का समायोजन फिलहाल टाल दिया है। अब पहले शिक्षकों से आपत्तियां ली जाएंगी, उसके बाद अगस्त में तैनाती की जाएगी।
जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में सेटिंग से जमे उन अध्यापकों की नींद उड़ गई है, जो प्रमोशन लेने के बाद भी अपने घरों के करीब जमे हुए थे। बुधवार शाम बीएसए ने प्राइमरी स्कूलों के 930 और मिडिल स्कूलों के 268 शिक्षकों की सरप्लस सूची जारी की, तो अध्यापकों में खलबली मच गई। अब इनमें से अधिकांश शिक्षकों की दूसरे ब्लाकों में तैनाती की जाएगी। बीएसए ने रिक्त पदों वाले विद्यालयों की भी सूची जारी कर दी है। सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी होते ही शिक्षकों ने भारी कमी बताकर आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा। शिक्षक नेताओं की मांग पर डीएम शरद कुमार सिंह ने अध्यापकों से आपत्ति लेने के लिए एक सप्ताह का समय दे दिया है। इससे अब जुलाई में समायोजन संभव नहीं है। अब समायोजन की कार्रवाई अगस्त माह में ही होगी। सरप्लस शिक्षकों में सिर्फ अध्यापक ही नहीं हैं, बल्कि अध्यापिकाएं भी शामिल हैं। हालांकि अभी विभाग ने समायोजन की दिशा में सिर्फ कदम रखा है, मगर सिफारिश के लिए नेताओं के इतने फोन आ रहे हैं कि विभागीय अधिकारी परेशान हो गए हैं। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि शिक्षकों से आपत्तियां लेने के बाद शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।