सहारनपुर : डीएम ने जारी किए स्कूलाें की छुट्टी के आदेश
सहारनपुर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला अधिकारी सहारनपुर पीके पांडेय ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। 17 जुलाई यानि सोमवार से जिला सहारनपुर के सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेशों में 21 जुलाई तक स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की गई है। यह आदेश जिले के सभी स्कूलाें आैर शिक्षण संस्थानाें पर लागू हाेंगे।
सहारनपुर से हर वर्ष करोड़ों की संख्या में कांवड़ियां पंजाब, हरियाणा आैर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हाेते हैं। ये सभी कावड़िया शहर के बीचाे-बीच से निकलकर अपने गणत्वयाें की आेर रवाना हाेते हें। शनिवार को ही कांवड़ियों की बढ़ी तादाद को देखते हुए जिले में रूट डायवर्जन कर दिया गया है। रूट डायवर्जन के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसी लिए स्कूलों की छुट्टी का आदेश पत्र भी जिला अधिकारी सहारनपुर की ओर से जारी कर दिया गया है। शनिवार रात 8:00 बजे जारी इन आदेशों में जिलाधिकारी सहारनपुर में 17 जुलाई से कक्षा एक से लेकर सभी वर्गों के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। यह आदेश जिले सभी स्कूलों प्राइवेट, सरकारी और अर्द्ध सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। 17 जुलाई का साेमवार है इसलिए रविवार हाेने की के कारण स्कूल 16 जुलाई से 21 जुलाई तक बंद रहेंगे।
*22 जुलाई को खुलेंगे स्कूल*
17 जुलाई से 21 जुलाई तक जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है और अब सहारनपुर जिले के सभी स्कूल 22 तारीख को यथावत खुलेंगे। 22 जुलाई का शनिवार है यानि एक दिन स्कूल खुलने के बाद फिर रविवार की छुट्टी मिलेगी आैर इस तरह स्कूल कावड़ यात्रा के दाैरान पूरे एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे।