गायब मिले नौ शिक्षकों का कटा वेतन
बलरामपुर : जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की कार्यप्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में नौ शिक्षक व शिक्षामित्र बिना सूचना के स्कूल से गायब मिले। बीएसए रमेश यादव ने इन सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने बताया कि औचक निरीक्षण में बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरगंज में तैनात शिक्षक निशा पाल व सौंया श्रीवास्तव, सेखुईकला में भाग्यवती यादव व प्रतिमा यादव, प्रथमिक विद्यालय शेखरपुर में तैनात शिक्षामित्र संध्या पांडेय, अगरहवा में तैनात अनिल कुमार तिवारी, तुलसीपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर की शिक्षिका गीता जायसवाल, गढ़वा खुर्द में तैनात शिक्षिका नाजमीन फातमा, परसिया गौरी खास में तैनात निर्मला देवी व हसुआडोल की एक शिक्षक निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब मिले हैं। इन सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन, मानदेय काटते हुए उनसे जवाब तलब किया गया है। शिक्षक तीन दिनों के भीतर स्कूल समय से न पहुंचने का जवाब उचित साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करें।