एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

महराजगंज : निरीक्षण में अनुपस्थित मिले लेखाकार, मांगा स्पष्टीकरण

0 comments

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले लेखाकार, मांगा स्पष्टीकरण

महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को लक्ष्मीपुर कस्तूरबा तथा आधा दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले लेखाकार से उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है तथा जिम्मेदारों को साफ-सफाई बेहतर करने तथा नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया है। बीएसए ने फरेंदा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारातगाड़ा के निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में पंजीकृत 449 में से 178 छात्र मौजूद हैं। स्कूल पर तैनात सभी चार शिक्षक तथा दो अनुदेशक उपस्थित मिले। उन्होंने शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय बारातगाड़ा प्रथम में कार्यरत सभी सात शिक्षक उपस्थित पाए गए। नामांकित 368 छात्रों में से 148 छात्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बारातगाड़ा द्वितीय में नामांकित 179 में से 65 छात्र उपस्थित मिले। स्कूल पर तैनात चार शिक्षक भी मौजूद पाए गए। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। लक्ष्मीपुर ब्लाक में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में तैनात वार्डन वंदना मिश्रा,फुल टाइम टीचर संगीता श्रीवास्तव,शशिकला, अल्पना ¨सह व पूनम तथा उर्दू शिक्षिका फात्मा खातून उपस्थित पाई गईं। लेखाकार अखिलेश कुमार अनुपस्थित मिले, जिस पर बीएसए ने उनसे स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने,विद्यालय व परिसर की साफ-सफाई बढ़ाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि सहायक अध्यापक कंचन ¨सह अवकाश पर हैं। प्रधानाध्यापक विकास नरायन मिश्र,सहायक अध्यापक गीता देवी व मिथिलेश ¨सह उपस्थित मिले। परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पाया गया जिसे ठीक कराने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम व खंड विकास अधिकारी से अनुरोध किया। पूर्व माध्यमिक लक्ष्मीपुर में कार्यरत विजय प्रकाश दूबे व दिनेश कुमार उपस्थित मिले। नामांकित 52 छात्रों के सापेक्ष 14 बच्चे उपस्थित मिले।छात्र नामांकन बढ़ाने व नामांकित छात्रों के सापेक्ष उपलब्धि सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बीआरसी लक्ष्मीपुर के निरीक्षण में लेखाकार रमाकांत अवकाश पर पाए गए। बीआरसी सह समन्वयक दुर्गेश श्रीवास्तव व कम्प्यूटर आपरेटर जय दयाल उपस्थित मिले। बीआरसी में साफ-सफाई का अभाव दिखने पर उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनापुर में कार्यरत प्रधानाध्यापक मोहित यादव व सहायक अध्यापक मोहन ¨सह उपस्थित मिले। नामांकित कुल 73 में से 36 छात्र उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर में कार्यरत प्रधानाध्यापक मंजू चौधरी,सहायक अध्यापक कैसर जहां, प्रियंका ¨सह व दिलीप कुमार वर्मा उपस्थित मिले। स्कूल में नामांकित 91 में से 36 बच्चे मौजूद मिले।

📌 निरीक्षण में अनुपस्थित मिले लेखाकार, मांगा स्पष्टीकरण, बीएसए ने लक्ष्मीपुर कस्तूरबा व परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को लक्ष्मीपुर कस्तूरबा तथा आधा दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले लेखाकार से उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है तथा जिम्मेदारों को साफ-सफाई बेहतर करने तथा नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया है। बीएसए ने फरेंदा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारातगाड़ा के निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में पंजीकृत 449 में से 178 छात्र मौजूद हैं। स्कूल पर तैनात सभी चार शिक्षक तथा दो अनुदेशक उपस्थित मिले। उन्होंने शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय बारातगाड़ा प्रथम में कार्यरत सभी सात शिक्षक उपस्थित पाए गए। नामांकित 368 छात्रों में से 148 छात्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बारातगाड़ा द्वितीय में नामांकित 179 में से 65 छात्र उपस्थित मिले। स्कूल पर तैनात चार शिक्षक भी मौजूद पाए गए। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। लक्ष्मीपुर ब्लाक में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में तैनात वार्डन वंदना मिश्र,फुल टाइम टीचर संगीता श्रीवास्तव,शशिकला, अल्पना सिंह व पूनम तथा उर्दू शिक्षिका फात्मा खातून उपस्थित पाई गईं। लेखाकार अखिलेश कुमार अनुपस्थित मिले, जिस पर बीएसए ने उनसे स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने छात्रओं की उपस्थिति बढ़ाने,विद्यालय व परिसर की साफ-सफाई बढ़ाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि सहायक अध्यापक कंचन सिंह अवकाश पर हैं। प्रधानाध्यापक विकास नरायन मिश्र,सहायक अध्यापक गीता देवी व मिथिलेश सिंह उपस्थित मिले। परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पाया गया जिसे ठीक कराने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम व खंड विकास अधिकारी से अनुरोध किया। पूर्व माध्यमिक लक्ष्मीपुर में कार्यरत विजय प्रकाश दूबे व दिनेश कुमार उपस्थित मिले। नामांकित 52 छात्रों के सापेक्ष 14 बच्चे उपस्थित मिले।छात्र नामांकन बढ़ाने व नामांकित छात्रों के सापेक्ष उपलब्धि सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बीआरसी लक्ष्मीपुर के निरीक्षण में लेखाकार रमाकांत अवकाश पर पाए गए। बीआरसी सह समन्वयक दुर्गेश श्रीवास्तव व कम्प्यूटर आपरेटर जय दयाल उपस्थित मिले। बीआरसी में साफ-सफाई का अभाव दिखने पर उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनापुर में कार्यरत प्रधानाध्यापक मोहित यादव व सहायक अध्यापक मोहन सिंह उपस्थित मिले। नामांकित कुल 73 में से 36 छात्र उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर में कार्यरत प्रधानाध्यापक मंजू चौधरी,सहायक अध्यापक कैसर जहां, प्रियंका सिंह व दिलीप कुमार वर्मा उपस्थित मिले। स्कूल में नामांकित 91 में से 36 बच्चे मौजूद मिले।

सूचना देने का निर्देश1निचलौल, महराजगंज : 317 सिसवा विधानसभा के सभी सुपरवाइजर अपने संबंधित बीएलओ से वांछित सूचना लेकर नौ जुलाई को दूरभाष से सूचित करें। 1 यह जानकारी देते हुए तहसीलदार नरेश चंद्र ने बताया कि सभी बीएलओ अपने -अपने बूथ पर रविवार सुबह 10 बजे से उपस्थित रहें।’

🔵 साफ-सफाई व कमियां दूर कराने का दिया निर्देश

🔴 नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दें शिक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।