एसडीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
बिलासपुर : उपजिलाधिकारी ने विभिन्न प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार सवेरे लगभग नौ बजे उपजिलाधिकारी दुर्गा शंकर गुप्ता ने नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में घास अधिक होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने घास को शीघ्र कटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कस्बा राजपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय गांव हिरनखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय वहांपुर का मझरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदि का निरीक्षण किया।