महराजगंज : जिले में कमजोर वर्ग के स्कूली बच्चों का कक्षा एक से आठ तक लिए जाने वाले निश्शुल्क प्रवेश के मामले में लापरवाही दिखाने वाले दो-तीन स्कूलों को डीएम ने दी नोटिस
महराजगंज: जिले में कमजोर वर्ग के स्कूली बच्चों का कक्षा एक से आठ तक लिए जाने वाले निश्शुल्क प्रवेश के मामले में लापरवाही दिखाने वाले जिले के तीन विद्यालयों को जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने नोटिस देते हुए तत्काल नामांकन करने का निर्देश दिया है। जिले में अलाभित व दुर्बल वर्ग समूह के 205 बच्चों के प्रवेश के लिए जिले के कुल 34 विद्यालयों को निर्देशित किया गया था इसमें से 31 विद्यालयों ने आवंटित बच्चों की संख्या के मुताबिक प्रवेश ले लिया, लेकिन तीन विद्यालयों द्वारा रूचि नहीं ली गई। नामांकन में रुचि न लेने वाले कार्मल स्कूल महराजगंज, मसीह सेवाश्रम निचलौल तथा क्रिस्ट द किंग स्कूल नौतनवां के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक को डीएम ने नोटिस देते हुए अविलंब प्रवेश लेने का निर्देश दिया है। कार्मल में 21, मसीह में चार व क्रिस्ट द किंग में दो बच्चों का प्रवेश लिया जाना है।महराजगंज: जिले में कमजोर वर्ग के स्कूली बच्चों का कक्षा एक से आठ तक लिए जाने वाले निश्शुल्क प्रवेश के मामले में लापरवाही दिखाने वाले जिले के तीन विद्यालयों को जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने नोटिस देते हुए तत्काल नामांकन करने का निर्देश दिया है। जिले में अलाभित व दुर्बल वर्ग समूह के 205 बच्चों के प्रवेश के लिए जिले के कुल 34 विद्यालयों को निर्देशित किया गया था इसमें से 31 विद्यालयों ने आवंटित बच्चों की संख्या के मुताबिक प्रवेश ले लिया, लेकिन तीन विद्यालयों द्वारा रूचि नहीं ली गई। नामांकन में रुचि न लेने वाले कार्मल स्कूल महराजगंज, मसीह सेवाश्रम निचलौल तथा क्रिस्ट द किंग स्कूल नौतनवां के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक को डीएम ने नोटिस देते हुए अविलंब प्रवेश लेने का निर्देश दिया है। कार्मल में 21, मसीह में चार व क्रिस्ट द किंग में दो बच्चों का प्रवेश लिया जाना है।