बरेली : यूनीफार्म की गुणवत्ता जांचने आएगी लखनऊ से टीम
जागरण संवाददाता, बरेली : बेसिक स्कूलों में यूनीफार्म का रंग व गुणवत्ता बदल गई लेकिन इसका पालन यहां स्कूलों में नहीं हो रहा है। अब इसकी जांच करने को प्रांतीय टीम लखनऊ से आएगी। हालांकि पहले जिला टीम जांच करेगी।
2800 से अधिक बेसिक स्कूलों में तीन लाख बच्चे शिक्षा पा रहे हैं। इन बच्चों की यूनीफार्म के लिए लगभग दो करोड़ रुपये शासन ने भेजे हैं। प्रति बच्चे पर 400 रुपये खर्च होने हैं। यूनीफार्म टेलर से सिलवाकर देने के आदेश हैं, लेकिन कुछ स्कूलों ने ठेकेदारों से संपर्क साधकर रेडीमेड ड्रेस बच्चों को पहना दी जो बच्चों पर फिट नहीं बैठ रही। यह मामला शासन तक पहुंचा तो अब जांच के लिए प्रांतीय टीम गठित की गई। हालांकि अभी बरेली में दस फीसद स्कूलों में ही ड्रेस बांटी गई है। यदि स्कूल प्रबंध कमेटी नहीं चेती तो कार्रवाई तय है।
इनसेट--
महिलाएं तैयार करेंगी ड्रेस
यूनीफार्म की गुणवत्ता खराब होने की शिकायतें पहुंची तो बेसिक शिक्षा विभाग टेलर से सिलाई करवाकर ड्रेस बच्चों को बांटना चाहता है। इसके लिए विभाग के अफसरों ने महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक की। कहा कि वह यूनीफार्म तैयार कर उन्हें दें। बीएसए चंदना इकबाल यादव कहती हैं ड्रेस बांटी जा रही हैं। जिला कमेटी की गुणवत्ता की जांच जल्द करेगी।