प्रधानाध्यापक समेत छह पर गाज
जागरण संवाददाता : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को हलिया, लालगंज व सिटी विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। कई जगह अनियमितता मिली जिसे ठीक करने का निर्देश दिया गया तथा आधा दर्जन अध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों का अगले आदेश तक वेतन रोका गया।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी डीसी एमडीएम रवींद्र कुमार मिश्र के साथ लालगंज व हलिया के विद्यालयों में पहुंचे। सबसे पहले वे लालगंज के खैरा भभूता प्राथमिक विद्यालय पहुंचे वहां पर नामांकित 103 के सापेक्ष 60 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। अध्यापक सभी उपस्थित थे लेकिन एमडीएम में बनी तहरी की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। पुराना मीनू ही अंकित था और मां समूह के गठन एवं अध्यापकों के विवरण भी अंकित नहीं थे। शिक्षक डायरी भी नहीं बनायी गई थी। प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया। हलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौंधा में नामांकित 215 के सापेक्ष 92 बच्चे ही उपस्थित थे। यहां भी वही समस्या थी। प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया। इसी ब्लाक के लालापुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक बातें करते मिले। 101 के सापेक्ष 17 बच्चे ही उपस्थित थे। विद्यालय की दीवारें क्रैक थीं। निर्माण प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई व प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया। प्राथमिक विद्यालय गलरा में भी प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गलरा के प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया।
कस्तूरबा में अनुपस्थित मिली अंशकालिक अध्यापक:
हलिया विकास खंड के कस्तूरबा विद्यालय में पार्ट टाइम दो टीचर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली। सौ के सापेक्ष मात्र 30 ही बालिकाएं मिली। लेखाकार भी अनुपस्थित मिली। अध्यापिकाओं व लेखाकार का वेतन रोका गया।
सिटी ब्लाक के 47 विद्यालयों का हुआ निरीक्षण:
बीएसए के निर्देश पर शुक्रवार को ही खंड शिक्षाधिकारी छानबे, लालागंज, सिटी व नारायणपुर की टीम ने सिटी ब्लाक के 47 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। अधिकांश जगहों पर अध्यापक अथवा अध्यापिकाएं उपस्थित मिले लेकिन भवन निर्माण, एमडीएम व उपस्थिति में अनियमितता पाई गई। कई अध्यापिकाएं अनुपस्थित भी मिली। उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई।