लखनऊ : प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों की पहचान कर होगी कार्रवाई, वीडियोग्राफी के आदेश, जिलाधिकारियों को ऐसे शिक्षामित्रों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । समायोजन रद्द किए जाने से आक्रोशित शिक्षामित्र प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। अब सरकार ऐसे शिक्षामित्रों पर सख्ती करेगी। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को ऐसे शिक्षामित्रों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें, समायोजन रद्द किए जाने को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से शिक्षामित्र प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं। लगभग सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन, तोड़फोड़, कार्यालयों और स्कूलों में तालाबंदी के साथ ही शिक्षण कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है।
यही नहीं, शिक्षामित्रों के उग्र प्रदर्शन से जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही राजकीय संपत्ति को नुकसान भी पहुंच रहा है। बीते दो दिनों से चल रहे उग्र प्रदर्शन के बाद अब सरकार ने शिक्षामित्रों पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं।
📌 GOVERNMENT ORDER, SHIKSHAMITRA : माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित सिविल अपील संख्या 9529/2017 उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य बनाम आनंद कुमार यादव व अन्य में पारित आदेश दिनांक 26/07/2017 के अनुपालन के संदर्भ में संज्ञान लेते हुए शिक्षामित्रों/समायोजित शिक्षकों को पठन-पाठन सुचारू रूप से करने का दिया निर्देश ।
अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को शिक्षामित्रों व समायोजित शिक्षकों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हें विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने के निर्देश देने को कहा है।
उन्होंने प्रदर्शन की घटनाओं की वीडियोग्राफी कराने, स्कूलों में शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ में बीएसए दफ्तर पर की तालाबंदी
शिक्षामित्रों का प्रदेश व्यापी आंदोलन शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में तालाबंदी कर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारियों के दफ्तरों पर धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही सड़कों को जाम कर हंगामा किया।
राजधानी में शिक्षा मित्रों ने बीएसए दफ्तर पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। अपर निदेशक और कुछ खंड शिक्षा अधिकारी करीब दो तीन घंटे तक बंद रहे। बीएसए दफ्तर पर हंगामे को शांत करने और ताला खुलवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शिक्षामित्रों से ज्ञापन लेकर ताला खुलवाया। संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षा मित्र समिति के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर शिक्षामित्रों को राहत दिलाने की मांग की। इस दौरान शर्मा ने आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करेगी।
एटा में शिक्षा मित्रों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर शिक्षामित्रों को गैरशैक्षणिक पदों पर समायोजित करने की मांग की। मथुरा में शिक्षामित्र ट्रेन रोकने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। तो गोरखपुर में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।