फर्रूखाबाद : जूनियर में तीसरा सहायक अध्यापक हटेगा
फरुखाबाद : छुट्टी के दिन रविवार को भी परिषदीय शिक्षकों के समायोजन को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में माथापच्ची चलती रही। जूनियर हाईस्कूलों में तीसरे सहायक अध्यापक को सरप्लस मानकर रिक्त पद वाले दूसरे विद्यालय में समायोजित किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत समायोजन प्रस्तावों का परीक्षण किया। निर्देश दिए गए कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक हेडमास्टर व दो सहायक अध्यापक ही रखे जाएं। यदि किसी स्कूल में हेडमास्टर नहीं हैं और तीन सहायक अध्यापक हैं तो तीसरा शिक्षक सरप्लस माना जाएगा। इन तीन अध्यापकों में एक विज्ञान गणित और दूसरा भाषा का अध्यापक विद्यालय में अवश्य रोका जाएगा।
अब विषय के आधार पर विद्यालयवार रिक्त पद : बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब विषयवार विद्यालयों के रिक्त पद घोषित किए जाएं।फरुखाबाद : छुट्टी के दिन रविवार को भी परिषदीय शिक्षकों के समायोजन को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में माथापच्ची चलती रही। जूनियर हाईस्कूलों में तीसरे सहायक अध्यापक को सरप्लस मानकर रिक्त पद वाले दूसरे विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत समायोजन प्रस्तावों का परीक्षण किया। निर्देश दिए गए कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक हेडमास्टर व दो सहायक अध्यापक ही रखे जाएं। यदि किसी स्कूल में हेडमास्टर नहीं हैं और तीन सहायक अध्यापक हैं तो तीसरा शिक्षक सरप्लस माना जाएगा। इन तीन अध्यापकों में एक विज्ञान गणित और दूसरा भाषा का अध्यापक विद्यालय में अवश्य रोका जाएगा।
.अब विषय के आधार पर विद्यालयवार रिक्त पद : बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब विषयवार विद्यालयों के रिक्त पद घोषित किए जाएं।