लखनऊ : समायोजन में धांधली का आरोप, हंगामा, मौके पर बीएसए ने पहुंच शिक्षकों को कराया शांत, फिर शुरू हुई काउंसिलिंग
जासं, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन में धांधली का आरोप लगाकर शिक्षकों ने हंगामा किया। हंगामें की खबर लगते ही अधिकारियों मौके पर पहुंच गए और शिक्षकों को शांत कराया। इसके बाद दोबारा काउंसिलिंग शुरू हो सकी।
समायोजन के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग निरालानगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कराई जा रही है। काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत पहले प्राइमरी विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के लिए काउंसिलिंग कराई गई। इसके अंतर्गत करीब करीब सौ शिक्षकों का समायोजन किया गया। इसके बाद जूनियर विद्यालयों के 90 शिक्षकों का समायोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को काउंसिलिंग के लिए ब्लाकवार सभी शिक्षकों को बुलाया गया था। मगर शिक्षकों ने धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बीकेटी के एक शिक्षक का आरोप था कि वरिष्ठता को दर किनार कर काउंसिलिंग कराई जा रही है। काउंसिलिंग कराने वाले मनमाने तरीके से शिक्षकों को बुला रहे हैं, जबकि काउंसिलिंग वरिष्ठता के आधार होनी चाहिए। वहीं कुछ शिक्षकों का यह भी कहना था कि गंभीर रूप से बीमार होने का दावा करने वाले शिक्षकों का मेडिकल कराए बिना ही उनकी काउंसिलिंग पहले करा दी गई। उनकी बीमारी पर भी संदेह है। उधर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी के पहुंचते ही शिक्षकों ने उनका घेराव कर लिया। इस पर बीएसए ने काउंसिलिंग करा रहे शिक्षकों को फटकार लगाई। इसके बाद काउंसिलिंग शुरू हो सकी।