इलाहाबाद : बीएसए नहीं दे रहे सूचना, फंसेगा शिक्षकों का ट्रांसफर
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों का जिले के अंदर ऑनलाइन तबादला की प्रक्रिया बेसिक शिक्षाधिकारियों की लापरवाही के कारण फंसती जा रही है। शासन और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा की ओर से कई बार सभी बीएसए को निर्देशित किया जा चुका है कि शिक्षकों का सैलरी डाटा निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड कर दें। लेकिन लखनऊ, गोरखपुर, बुलंदशहर, हाथरस, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, देवरिया, बस्ती, अमेठी, संभल, फर्रुखाबाद, बलिया, आजमगढ़ व शामली जिलों के बीएसए ने अपने जिलों का सैलरी डाटा अपलोड नहीं किया है। ये स्थिति तब है जबकि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह 14 जुलाई को इसके लिए निर्देशित कर चुके हैं। वहीं मेरठ, पीलीभीत, संभल, सीतापुर और वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जोन का चिह्नाकन नहीं किया है। सचिव संजय सिन्हा ने मंगलवार को इन जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर 20 जुलाई को तीन बजे तक सभी सूचनाएं भेजने के लिए अंतिम अवसर दिया है। इसके बाद लापरवाही करने वाले बीएसए की रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। समायोजन के लिए काउंसिलिंग आज से इलाहाबाद। जिले में परिषदीय शिक्षकों के समायोजन के लिए काउंसिलिंग बुधवार व गुरुवार कोसुबह 10 बजे से सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में होगी। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों के 550 सरप्लस शिक्षकों की काउंसिलिंग बुधवार को जबकि उच्च प्राथमिक स्कूलों के 117 सरप्लस शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार को होगी।