महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों के प्रति नजरिया बदलें अभिभावक, बच्चों के विकास में योगदान दें अभिभावक और शिक्षक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रति अभिभावक अपना नजरिया बदलें। स्कूलों में अब व्यवस्था बदल रही है तथा शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आ रहा है। बहुत से अभिभावक बच्चों के शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। वे अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में कदम उठाएं। यह बातें सदर ब्लाक के ग्राम बड़हरा रानी प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित यूनिफार्म वितरण को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व भाजपा के पूर्व महामंत्री ब्रजेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहीं। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अजयधर दुबे ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक दोनों का ही बच्चों के विकास में बराबर का योगदान होता है। दोनों ही अपने दायित्वों व कर्तव्यों का ठीक ढंग से निर्वहन करें। इस दौरान प्रेमचंद शुक्ला, निधि वर्मा, सरिता पटेल, राजेंद्र प्रसाद, विद्या मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।1यूनिफार्म पाकर खिले बच्चों के चेहरे: फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसखाड़ में शनिवार को विद्यालय के बच्चों में दो- दो सेट यूनिफार्म बांटी गई। यूनिफार्म पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए नेत्र परीक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा, किताब, बैग, ड्रेस, मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। जिससे धनाभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।1 में प्राथमिक विद्यालय के पंजीकृत 160 बच्चों में से 110 को व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 115 में से 80 बच्चों में ड्रेस वितरित किया गया। इस दौरान ऊषा निषाद, राम सरन, माधवी पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।बच्चों को यूनिफार्म वितरित करते अजय धर दुबे व बृजेंद्र नाथ त्रिपाठी ’ जागरण’>>बड़हरारानी में छात्र-छात्रओं को बांटी गईं यूनिफार्म 1’>>बच्चों के विकास में योगदान दें अभिभावक और शिक्षक1’>>फरेंदा में प्राथमिक विद्यालयों पर बच्चों को दी गईं किताबें