इलाहाबाद : महंगाई भत्ता न मिलने से पेंशनरों में आक्रोश
इलाहाबाद : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक विकास भवन में शनिवार को पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश सरकार की ओर से महंगाई भत्ता के लिए शासनादेश जारी नहीं करने पर आक्रोश जताया गया। 1पेंशनरों ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा दो प्रतिशत महंगाई भत्ता एक जनवरी से देय है जबकि कई माह पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिल चुका है। पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से बढ़ा हुआ दो प्रतिशत महंगाई भत्ता एक जनवरी 2017 से एरियर पेंशन के साथ इसी महीने देने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि पेंशनर्स सामूहिक रूप से 22 जुलाई को तेंदुई बहादुरपुर में पौधरोपण के साथ पेंशनर्स एवं ग्रामीणों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा का कैंप लगाया जाएगा। एसके गर्ग, डा. सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद, पीसीएल श्रीवास्तव, श्याम सुंदर पटेल आदि रहे।इलाहाबाद : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक विकास भवन में शनिवार को पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश सरकार की ओर से महंगाई भत्ता के लिए शासनादेश जारी नहीं करने पर आक्रोश जताया गया। 1पेंशनरों ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा दो प्रतिशत महंगाई भत्ता एक जनवरी से देय है जबकि कई माह पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिल चुका है। पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से बढ़ा हुआ दो प्रतिशत महंगाई भत्ता एक जनवरी 2017 से एरियर पेंशन के साथ इसी महीने देने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि पेंशनर्स सामूहिक रूप से 22 जुलाई को तेंदुई बहादुरपुर में पौधरोपण के साथ पेंशनर्स एवं ग्रामीणों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा का कैंप लगाया जाएगा। एसके गर्ग, डा. सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद, पीसीएल श्रीवास्तव, श्याम सुंदर पटेल आदि रहे।बैठक में चर्चा करते पेंशनर।