आजमगढ़ : परिषदीय स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांवों के बच्चों को भी ड्रेस-पुस्तक
आजमगढ़ : नए शिक्षा सत्र के पहले दिन शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरित किए गए। साथ ही बेहतर पठन-पाठन पर चर्चा की गई।
1¨बद्राबाजार प्रतिनिधि के अनुसार मुहम्मदपुर विकास खंड के जहनियापुर प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी रामाश्रय गौतम ने 15-15बच्चों को ड्रेस वितरण किया। जबकि प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय अमौड़ा के 12 व सात बच्चों को वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक1बेबी तबस्सुम, प्रधानाध्यापक फैजान अहमद, सत्यदेव यादव, कुसुम यादव, मोहनलाल, रमाकांत थे। शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौड़िया में खण्ड शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह ने 276 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 45बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक महावीर, सहायक अध्यापक नौमी यादव, अभयराज यादव, मीना सिंह, सुमन, गीता, शिवराज, उर्मिला, अनीता, माया, किरन, रंजना, अजीत, चंद्रकला प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, जगन्नाथ, ग्राम प्रधान सुमन वर्मा के अलावा सदस्य व अभिभावक थे। शिक्षा अधिकारी एके गौतम एवं जितेंद्र सोनी ने पुस्तक व ड्रेस प्रदान किया।