बीएसए ने मारा छापा बगैर मान्यता के चल रहे दो स्कूल पकड़े
बुलन्दशहर। शासन के आदेशों के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने छापा मारकर बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूल पकड़े एबीएसए ने दोनों स्कूल संचालकों को बगैर मान्यता के चलाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
शिक्षा अधिकारी केएल वर्मा ने कहा
खण्ड शिक्षा अधिकारी केएल वर्मा ने बताया कि मौहल्ला शराफतउल्ला में स्थित मां भगवती प्ले स्कूल में प्ले से कक्षा 4 तक के बच्चे पढ़ते मिले, प्ले स्कूल की आड में प्राइमरी स्कूल का संचालन होते मिला, स्कूल संचालक सचिन वर्मा पुत्र नरेश चन्द वर्मा मौके पर मान्यता सम्बंधी दस्तावेज नही दिखा सके, जांच में बगैर मान्यता के प्राइमरी स्कूल चलते पाये जाने पर कक्षा 1 से 4 तक के सभी बच्चों क स्कूल से घर भेजने के निर्देश दिये गये, एबीएसए ने बताया कि स्कूल संचालक ने शीघ्र मान्यता के लिए आवेदन करने का दावा किया है।