आजमगढ़ : पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रहा
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन को कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है।1संयोजक गिरीश चतुर्वेदी ने मांग किया कि परिषदीय शिक्षकों की पिछले कई वर्षों से बाधित पदोन्नति अविलंब किया जाए अन्यथा जनपद के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस ने कहा कि जिला प्रशासन के हस्तक्षेप करने पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रतिनिधियों ने अपनी मांग के पक्ष में सभी विभागीय आदेशों एवं निर्देशों को प्रस्तुत कर समायोजन से पूर्व पदोन्नति की मांग की। सीडीओ ने संघ प्रतिनिधियों से कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद कोई सार्थक हल निकाला जाएगा। उन्होंने शिक्षकों एवं सभी शिक्षक, कर्मचारी संगठन का आह्वान किया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गलत एवं दोषपूर्ण नीतियों का एक स्वर से विरोध करें। इस अवसर पर दिवाकर तिवारी, वशिष्ठ सिंह, रामबिहारी सिंह, कमलेश राय, डा. रवींद नाथ राय, बृजेश राय, विजय सिंह, अमरजीत सिंह, इफ्तेखार काशीपुरी, मनोज कुमार त्रिपाठी, दिनेश चंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन को कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है।1संयोजक गिरीश चतुर्वेदी ने मांग किया कि परिषदीय शिक्षकों की पिछले कई वर्षों से बाधित पदोन्नति अविलंब किया जाए अन्यथा जनपद के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस ने कहा कि जिला प्रशासन के हस्तक्षेप करने पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रतिनिधियों ने अपनी मांग के पक्ष में सभी विभागीय आदेशों एवं निर्देशों को प्रस्तुत कर समायोजन से पूर्व पदोन्नति की मांग की। सीडीओ ने संघ प्रतिनिधियों से कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद कोई सार्थक हल निकाला जाएगा। उन्होंने शिक्षकों एवं सभी शिक्षक, कर्मचारी संगठन का आह्वान किया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गलत एवं दोषपूर्ण नीतियों का एक स्वर से विरोध करें। इस अवसर पर दिवाकर तिवारी, वशिष्ठ सिंह, रामबिहारी सिंह, कमलेश राय, डा. रवींद नाथ राय, बृजेश राय, विजय सिंह, अमरजीत सिंह, इफ्तेखार काशीपुरी, मनोज कुमार त्रिपाठी, दिनेश चंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों के धरने को संबोधित करते गिरीश चतुर्वेदी