सहारनपुर : शिक्षकों ने किया समायोजन प्रक्रिया का बहिष्कार
सहारनपुर। विभिन्न शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक में शिक्षकों की समायोजन प्रक्रिया का बहिष्कार करने का एलान किया है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संजय शर्मा, एससी एसटी बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीताराम सहगल के अलावा प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ, आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन आदि शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से 20 जुलाई को होने वाली समायोजन प्रक्रिया का बहिष्कार करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचकर विभाग की कार्यप्रणाली का विरोध करेंगे।
आरटीई के उल्लंघन करने का आरोप
सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात कर समायोजन प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत की। कहा कि समायोजन आरटीई पदों के निर्धारण के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। छात्र संख्या कम होने पर भी अधिक अध्यापकों की छोड़ दिया गया है। उन्होंने समायोजन प्रक्रिया निष्पक्ष कराने की मांग की। मिलने वालों में जिलाध्यक्ष सेठपाल सिंह, मंत्री ईसम सिंह, सुरेंद्र सैनी, कुंवर सिंह, कुंवरपाल, रामनरेश, नवाब अली, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।