विद्यालय में दुर्व्यवस्था पर भड़के डीएम
जासं, सकलडीहा (चंदौली) : जिलाधिकारी हेमंत कुमार और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ¨सह ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में गंदगी व मध्यान्ह भोजन में सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं बीएसए को यहां यूनीफार्म वितरण कराने का निर्देश दिया।
सत्र प्रारंभ के बाद भी ब्लाक के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में अब तक ड्रेस व पुस्तकें वितरित नहीं हुई हैं। शनिवार को समाधान दिवस समाप्त होने के बाद डीएम हेमंत कुमार पुलिस अधीक्षक संतोष ¨सह के साथ पैदल ही सकलडीहा कस्बा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर पहुंच गये। छात्रों को पुराने बैग व यूनीफार्म में देख उन्होंने आपत्ति जताई। यही नही स्कूल में गदंगी और नलों में पानी न आने पर ईंचार्ज प्रधानाध्यापिका व बीईओ केके ¨सह को तत्काल व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके पूर्व रसोई घर की हालत और चूल्हा पर खाना पकाते देख भड़क गए। उन्होंने बीईओ को व्यवस्था में सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया। डीएम का सख्त रुख देख कर शिक्षकों में हड़कंप मच गया। अंत में डीएम हेमंत कुमार ने साफ-सफाई न होने पर एडीओ पंचायत को संबंधित सफाई कर्मी को निलंबित करने को कहा। इस मौके पर एसडीएम विकास ¨सह, कोतवाल भैया छविनाथ ¨सह व प्रभारी इंचार्ज राजमणी देवी साहित्य अन्य उपस्थित थे।