बलरामपुर : शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा विभाग ने निकाली जागरूकता रैली, बच्चों ने दिया शिक्षा का संदेश
संवादसूत्र, बलरामपुर : अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार नगर में वृहद स्तर पर जागरूकता रैली निकाली गयी। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नगर में भ्रमण को लोगों को बच्चों का नामांकन स्कूल में करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें शिक्षित होने का महत्व भी बताया। 1रैली की शुरुआत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने झंडी दिखाकर की। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा सभी बच्चे का अधिकार है। बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा अवश्य मिलनी चाहिए। इसके लिए सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों में एक से आठ तक बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा दी जा रही है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। शिक्षा से ही देश व समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। बीएसए रमेश यादव ने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें, ड्रेस व भोजन भी निश्शुल्क दिया जाता है। अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन निकट के किसी भी प्राथमिक विद्यालय में करा सकते हैं। सभी बच्चों को नामांकन करने के लिए विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। बीईओ ओम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि स्कूलों में बच्चे का नामांकन कराने, ड्रेस, किताब व मध्याह्न भोजन संबंधी कोई भी परेशानी होने पर शिक्षक सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। रैली एमपीपी इंटर कॉलेज से निकलकर अंबेडकर तिराहा, मेजर चौराहा, चौक व मुख्य बाजार से होते हुए पुन: कॉलेज में पहुंचकर समाप्त हुई। यहां रैली में शामिल बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। शिक्षक अरुण कुमार मिश्र बच्चों से जागरूकता नारे लगवाते रहे। इस अवसर पर एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी, दीनदयाल पाठक, जिला समन्वयक निरंकार पांडेय, एनके सिंह, आशुतोष मिश्र, संजय श्रीवास्तव, आलोक मणि पांडेय सहित कई शिक्षक व बच्चे शामिल रहे।संवादसूत्र, बलरामपुर : अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार नगर में वृहद स्तर पर जागरूकता रैली निकाली गयी। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नगर में भ्रमण को लोगों को बच्चों का नामांकन स्कूल में करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें शिक्षित होने का महत्व भी बताया। 1रैली की शुरुआत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने झंडी दिखाकर की। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा सभी बच्चे का अधिकार है। बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा अवश्य मिलनी चाहिए। इसके लिए सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों में एक से आठ तक बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा दी जा रही है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। शिक्षा से ही देश व समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। बीएसए रमेश यादव ने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें, ड्रेस व भोजन भी निश्शुल्क दिया जाता है। अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन निकट के किसी भी प्राथमिक विद्यालय में करा सकते हैं। सभी बच्चों को नामांकन करने के लिए विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। बीईओ ओम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि स्कूलों में बच्चे का नामांकन कराने, ड्रेस, किताब व मध्याह्न भोजन संबंधी कोई भी परेशानी होने पर शिक्षक सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। रैली एमपीपी इंटर कॉलेज से निकलकर अंबेडकर तिराहा, मेजर चौराहा, चौक व मुख्य बाजार से होते हुए पुन: कॉलेज में पहुंचकर समाप्त हुई। यहां रैली में शामिल बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। शिक्षक अरुण कुमार मिश्र बच्चों से जागरूकता नारे लगवाते रहे। इस अवसर पर एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी, दीनदयाल पाठक, जिला समन्वयक निरंकार पांडेय, एनके सिंह, आशुतोष मिश्र, संजय श्रीवास्तव, आलोक मणि पांडेय सहित कई शिक्षक व बच्चे शामिल रहे।तुलसीपुर मार्ग पर जागरूकता रैली का नेतृत्व करते जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व अन्य