महराजगंज : विकास क्षेत्र नौतनवा में आज ब्लॉक स्तरीय रैली निकली गयी रैली में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह उपजिलाधिकारी नौतनवा,मु0कलीम उर्फ गुड्डू खान चेयरमैन प्रतिनिधि ,संतोष कुमार शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा महराजगंज ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया बच्चों की रैली प्राथमिक विद्यालय नौतनवा प्रथम से होते हुए पूरे नगर में प्रचार प्रसार करते हुए निकाली गई बच्चो ने कहा कि मम्मी पापा हमे पढाये इस अवसर दिनेश त्रिपाठी वरिष्ठ सह समन्वयक राघवेंद्र नाथ पांडेय अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा मनौवर अली मंत्री, चन्द्रभान प्रसाद कोषाध्यक्ष, अनिल सिंह,विनोद कुमार गौतम,मार्कण्डेय त्रिपाठी, पवन कुमार शुक्ल, बलवन्त सिंह,यशोदानन्द भारती, उमेशचंद यादव,निर्मला गिरी, रीता कुमारी,रणनजय सिंह, राकेश कुमार वाल्मीकि, अनूप कुमार चौधरी, मुकेश मणि आदि शिक्षक उपस्थिति रहे
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...