फैजाबाद : अध्यादेश के लिए शिक्षामित्रों ने शुरू की भूख हड़ताल
फैजाबाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किए जाने से आहत शिक्षामित्रों का प्रदर्शन चौथे दिन पूरे शबाब पर रहा। हजारों शिक्षामित्रों ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा हिंसा पर सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिए जाने के बाद शनिवार को धरना हिंसक रूप नहीं ले सका।
किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली थी। रविवार को सांसद का घेराव किए जाने की रूपरेखा तय की गई। चार दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किए जाने के बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन की राह पकड़ ली।
चौथे दिन भी बीएसए कार्यालय पर शिक्षामित्र भारी तादाद में सुबह से एकत्र होने लगे। इस बीच सुबह से कामकाज भी खासा प्रभावित रहा। एक दिन पूर्व बीएसए शुधा शांडिल्य के साथ व्यवहार से कर्मचारी भलीभांति वाकिफ थे, इससे लोग भयभीत नजर आए।