महराजगंज : तेरह दिनों से बंद है विद्यालय, बीईओ ने कहा मामले की जानकारी मिली है जांच करके लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
जागरण संवाददाता, मिठौरा बाजार, महराजगंज : मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिहुलीपरसा पहली जुलाई से ही आज तक नही खुला, शिक्षकों की लापरवाही व उदासीनता से आजिज अभिभावकों ने प्रधान के माध्यम से गुरूवार को खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा को प्रार्थना पत्र देकर लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं नियमित विद्यालय संचालित कराने की मांग किया है।
मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहुली परसा की ग्राम प्रधान कमली देवी ने बताया कि ग्राम के अलावा नर्सरी कंपार्ट 26 व 27 को भी ग्राम से जोड़ा गया है, ऐसे में ग्राम के साथ ही नर्सरी के गरीब बच्चे भी प्राथमिक विद्यालय में ही शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन स्कूल सत्र शुरू होने के तेरह दिन बाद भी प्राथमिक विद्यालय का ताला नही खुल सका जबकि विद्यालय में प्रधानाध्यापक जीउत प्रसाद व शिक्षक बृजेश्वर पटेल की तैनाती है।
दो शिक्षक होने के बाद भी विद्यालय का नही चलना अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता व लापरवाही के अलावा कुछ नहीं है,जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ नर्सरी क्षेत्र में विकास व शिक्षा के प्रति संजीदा दिख रहे हैं वही उनके शिक्षक ही उनके मंशा की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और विभाग के लोगों को भी इसकी भनक नही लग रही है।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। शुक्रवार को मामले की जांच करके लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा के प्रति तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।