गाजीपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जारी, स्कूलों में छात्र संख्या की हुई क्रास चे¨कग
जागरण संवाददाता, गाजीपुर: बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जारी है। इसमें कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार
की कड़ी नजर है। समायोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए बीएसए ने सभी विद्यालयों की छात्र व शिक्षक संख्या की क्रास चे¨कग कराया है। इसकीरिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। छात्र संख्या में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है।
समायोजन प्रक्रिया के तहत सभी विद्यालयों की तीस अप्रैल तक की छात्र संख्या मांगी गई थी। इसके आधार पर ही शिक्षकों को सरप्लस किया गया है और रिक्तियां निर्धारित की गई हैं। शिकायत मिली कि कुछ विद्यालयों के छात्रसंख्या में गड़बड़ी की गई है। इस पर बीएसए ने सभी एनपीआरसी को दूसरे न्याय पंचायत के विद्यालयों की क्रास चे¨कग कराई। अब इसकी रिपोर्ट एकत्र की जा रही है। बीएसए ने कहा कि क्रास चे¨कग की रिपोर्ट एकत्र कर जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत की जाएगी। अगर कहीं पर कोई गड़बड़ी मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सभी बीआरसी पर भरे गए विकल्प पत्र
- समायोजन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को सभी बीआरसी पर सरप्लस शिक्षकों से विकल्प पत्र भरवाया गया। इसके लिए शिक्षक सुबह से ही अपनेबीआरसी पर जुटने शुरू हो गए थे। वहां पर रिक्ति विद्यालयों की सूची चस्पा की गई थी। शिक्षकों को अपने पसंद के पांच विद्यालयों का विकल्प भरना था।
अपने पसंद के विद्यालयों के चयन की होड़ लगी रही। शासनादेश के अनुसार सरप्लस शिक्षकों का समायोजन उन्हीं के ब्लाक में किया जाएगा। किसी विशेष परिस्थिति में ही ब्लाक बदला जाएगा, वह भी बगल का ब्लाक ही दिया जाएगा। बीएसए ने बताया कि जो शिक्षक विकल्प पत्र नहीं भर पाए हैं, वह बुधवार को भी भर सकते हैं।