प्रतापगढ़ : परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को रोचक ढंग से अंग्रेजी सिखाई जाएगी, रेडियो से अंग्रेजी सीखेंगे नौनिहाल
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ । परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को रोचक ढंग से अंग्रेजी सिखाई जाएगी। इसके लिए यूनीसेफ के सहयोग से आओ अंग्रेजी सीखें रेडियो कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण आल इंडिया रेडियो से 17 जुलाई से किया जाएगा। इसके अंतर्गत कुल 90 एपीसोड का प्रसारण होगा। यह प्रसारण पौने 11 से 11 बजे तक किया जाएगा। जिले के लगभग 750 स्कूलों में विभाग की देखरेख में होगा। देखा जाए तो प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा कक्षा तीन से दी जाती है जबकि प्राइवेट व नर्सरी स्कूलों के बच्चों को नर्सरी व केजी की कक्षाओं से अंग्रेजी विषय पढ़ाया जाता है। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा छह के बच्चों के साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रओं को अंग्रेजी सिखाने को रेडियो प्रसारण का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुरू होने के पूर्व शिक्षकों को दो दिवसीय प्रसारण दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक विकास खंड से एक सह समन्वयक (अंग्रेजी) तथा प्रत्येक कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की वार्डेन एवं अंग्रेजी शिक्षिका को प्रतिभाग करना होगा। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि 15, 16 जुलाई को प्रात: नौ बजे से बीएसए कार्यालय सभागार में रेडियो प्रसारण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 15 केजीबी तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय 733 हैं। इन सभी में रेडियो प्रसारण से अंग्रेजी बच्चे सीखेंगे।जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ 1 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को रोचक ढंग से अंग्रेजी सिखाई जाएगी। इसके लिए यूनीसेफ के सहयोग से आओ अंग्रेजी सीखें रेडियो कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण आल इंडिया रेडियो से 17 जुलाई से किया जाएगा। इसके अंतर्गत कुल 90 एपीसोड का प्रसारण होगा। यह प्रसारण पौने 11 से 11 बजे तक किया जाएगा। जिले के लगभग 750 स्कूलों में विभाग की देखरेख में होगा। देखा जाए तो प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा कक्षा तीन से दी जाती है जबकि प्राइवेट व नर्सरी स्कूलों के बच्चों को नर्सरी व केजी की कक्षाओं से अंग्रेजी विषय पढ़ाया जाता है। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा छह के बच्चों के साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रओं को अंग्रेजी सिखाने को रेडियो प्रसारण का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुरू होने के पूर्व शिक्षकों को दो दिवसीय प्रसारण दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक विकास खंड से एक सह समन्वयक (अंग्रेजी) तथा प्रत्येक कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की वार्डेन एवं अंग्रेजी शिक्षिका को प्रतिभाग करना होगा। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि 15, 16 जुलाई को प्रात: नौ बजे से बीएसए कार्यालय सभागार में रेडियो प्रसारण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 15 केजीबी तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय 733 हैं। इन सभी में रेडियो प्रसारण से अंग्रेजी बच्चे सीखेंगे।