फैजाबाद : प्राथमिक शिक्षा में सरकार करने जा रही है ये बड़े परिवर्तन बदलेगा गांव में पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य
फैजाबाद । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा के बुनियादी ढांचे में परिवर्तन कर इसका स्तर अपग्रेड करने के लिए नित नए प्रयोग कर रही है इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने एक नई योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ समाज की हर जानकारी से अपडेट करने के लिए अब बच्चों को रोजाना अखबार की खबरों से रूबरू कराया जाएगा | वही प्रार्थना स्थल पर बच्चों को पर्यावरण यातायात रक्तदान और मध्यपान से दूर रहने के लिए और इस विषय पर जागरूकता लाने के लिए जागरुक किया जाएगा | इतना ही नहीं समय-समय पर स्कूलों में अच्छे खिलाड़ियों लेखकों डॉक्टर और विभिन्न देशों से जुड़े जानकार व्यक्तियों से उनका संवाद कराया जाएगा जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो ।
क्लास में रटाने की जगह बच्चों को प्रैक्टिकल के जरिए समझाने पर दिया जाएगा जोर
अभी तक सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुबह प्रार्थना के बाद अगले 4 घंटे तक बच्चों को किताबी ज्ञान दिया जाता रहा है लेकिन प्रदेश सरकार का मानना है कि सिर्फ किताबी ज्ञान से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है ऐसा करने पर सिर्फ वह एक रट्टू तोते की तरह किताब में मौजूद अक्षरों को तो पढ़ लेते हैं लेकिन उन्हें सामाजिक ज्ञान की जानकारी नहीं रहती है | इसलिए प्रदेश सरकार ने सभी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी करते हुए कमजोर बच्चों की पहचान कर विशेष कक्षाएं चलाने के साथ शिक्षा को खोजपरक बनाने और प्रतिदिन बच्चों को दैनिक समाचार पत्रों के प्रमुख अंश पढ़कर सुनाने देश के महापुरुषों के जीवन से जुड़ी कहानियां बताने और समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट कंपटीशन के जरिए उनकी योग्यता मापने के निर्देश दिए जा रहे हैं | यह सभी निर्देश जुलाई 2017 के सत्र से जारी किए जा रहे हैं जिनके कड़ाई से पालन के लिए अधिकारियों को प्रदेश सरकार निर्देशित किया है | जाहिर तौर पर अगर इन मानकों का पालन किया गया तो कहीं ना कहीं इसका सीधा लाभ गांव देहात के उन बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता के सामर्थ्य में कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षा नहीं है ।