इलाहाबाद : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम आफिस में किया प्रदर्शन
इलाहाबाद : अपनी मांगों को लेकर सोमवार जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं ने सातवें वेतन आयोग के अनुरुप न्यूनतम वेतन 18 हजार करने एवं राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई। कार्यकताओं ने इसके पूर्व पूरे शहर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए भाजपा जिला कार्यालय में भी प्र्दशन किया।
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित धरना प्र्दशन को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश प्रभारी श्याम सूरत पांडेय ने कहा कि आंदोलन अनिश्चितकालीन था, लेकिन प्रमुख सचिव बाल विकास से प्रदेश अध्यक्ष गिरीश पांडेय की हुई वार्ता पर सचिव द्वारा कुछ समय मांगें जाने के बाद इसे स्थगित किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष मौजीलाल रावत ने कहा कि लगातार मांग उठाई जा रही है लेकिन शासन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। अब आंदोलन को निर्णायक मोड़ पर ले जाया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रुप से जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं ।