एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

लखनऊ : लाठीचार्ज में दो शिक्षक विधायक समेत पांच जख्मी, विधान भवन के घेराव की कोशिश पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पार्क रोड पर धरना दिया, निदेशक से मिलने को लेकर काटा हंगामा

0 comments

लखनऊ : लाठीचार्ज में दो शिक्षक विधायक समेत पांच जख्मी, विधान भवन के घेराव की कोशिश पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पार्क रोड पर धरना दिया, निदेशक से मिलने को लेकर काटा हंगामा

लखनऊ : माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों और कर्मचारियों ने पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर किया। विधानसभा घेराव की कोशिश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें दो शिक्षक विधायकों समेत पांच लोगों को चोटें आईं हैं। सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस छह बसों में लेकर गोसाईंगंज थाने चली गई। उधर टीएन रोड पर माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर किया। यहां भी पुलिस ने इन पर लाठियां भांजी। बाद में इन्हें भी गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।1मानदेय की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी और संजय मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी माध्यमिक निदेशालय जा पहुंचे। यहां पर निदेशक से मिलने की मांग करने लगे। निदेशक के मौजूद न होने के चलते शुरू कर दिया। इसके बाद विधान भवन घेराव के लिए निकल पड़े। रोकने पर जब वह नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद निदेशालय के बाहर धरने पर बैठ गए और थोड़ी देर बाद दोबारा विधानभवन घेरने के लिए चले तो पुलिस ने दोबारा लाठीचार्ज किया। इसमें शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के हाथ में, शिक्षक विधायक संजय मिश्र के सिर पर, महासंघ के महासचिव अजय सिंह की पसली और हाथ में, अशोक राठौर और कुलवंत सिंह को चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर छह बसों में बैठा लिया और साथ ले गई। अजय सिंह ने बताया कि दो बसों में मौजूद लोगों को पुलिस लाइन, तीन बसों के लोगों को शहीद पथ और जिस बस में शिक्षक विधायक थे, उनको लेकर गोसाईंगंज थाने ले आई। यहां पर इनको देर शाम तक बिठाए रखा गया। 1धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी तो ठप हो गया यातायात1उधर, मांग पूर्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) के तत्वाधान में शिक्षक व कर्मचारी हजरतगंज स्थित टीएन रोड पहुंच गए। प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। शिक्षकोंके धरने पर बैठने से सड़क के दोनों ओर का यातायात ठप हो गया। लोग जाम में फंस गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो शिक्षक उग्र हो उठे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद वे सभी प्रदर्शनकारी इसका विरोध करते रहे।शिक्षक नेता को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिसमांगें पूरी किए जाने को लेकर विधान सभा का घेराव करने जाते वित्तविहीन शिक्षकों पर पुलिस ने त्रिलोकीनाथ मार्ग पर किया लाठीचार्ज’>>विधानसभा घेराव की कोशिश पर पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज1’>>इसके बाद में सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।