विद्यालय में एक ही शिक्षक कार्यरत एवं उनके बीमार होने के कारण तीन दिन तक पड़ा रहा विद्यालय में ताला
बरेली : शहर के प्राथमिक विद्यालय रहपुरा चौधरी में कार्यरत महिला शिक्षक के बीमार हो जाने से स्कूल तीन दिन से बंद पड़ा था। समाजसेवी सुशील कुमार पाठक के शिकायत पर शनिवार को साढ़े नौ बजे के करीब स्कूल खोला जा सका। पाठक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा विभाग की मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा। बताया कि प्राइमरी स्कूल रहपुरा चौधरी में छात्र नामांकन संख्या सौ होने के बावजूद केवल एक शिक्षक ऊषा शर्मा तैनात है। वह 11 जुलाई को बीमार हो गईं। 12 को बीएसए ने वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरा शिक्षक लगा दिया। पाठक का आरोप है कि इसके बावजूद तीन दिन तक विद्यालय में ताला पड़ा रहा है। शनिवार को स्कूल नहीं खुला तो उन्होंने डीएम से शिकायत की। मौके पर पहुंची बीएसए को डीएम ने विद्यालय संचालन कराने के निर्देश दिए। बीएसए वहां शिक्षक ऊषा गोस्वामी को अस्थाई रूप से संबद्ध करके विद्यालय साढ़े नौ बजे के करीब खुलवा दिया। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि अस्थाई रूप से शिक्षक को संबद्ध कर दिया है। स्कूल में नामांकन आदि कार्य सुचारू हो गए हैं।