बहजोई : आधार कार्ड खोलेगा मिड-डे-मील की पोल, जनपद के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी नामांकन के सहारे मिड-डे-मील के खाद्यान्न में होने वाली हेराफेरी नहीं चलेगी
बहजोई : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी नामांकन के सहारे मिड-डे-मील के खाद्यान्न में होने वाली हेराफेरी नहीं चलेगी, क्योंकि जिले के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं का आधार कार्ड पंजीयन होना है। इसके चलते विद्यालयों में चल रहे फर्जी नामांकन स्वयं खत्म हो जाएंगे। आधार कार्ड पंजीयन होने के बाद स्कूल स्टाफ मिड-डे-मील खाने वाले छात्रों के सही आंकड़े बेसिक शिक्षा विभाग को देंगे।
शासन की इस पहल से भ्रष्टाचार पर पूर्णत: प्रतिबंध लगेगा। शासन व प्रशासन का परिषदीय स्कूलों में छात्रों के नामांकन बढ़ाने का जोर रहता है। शिक्षक अपनी नौकरी सुरक्षित रखने के लिए मदरसों व अन्य स्कूलों में जाने वाले बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में पंजीकरण कर लेते हैं, ताकि विद्यालय में छात्रों की संख्या कम नहीं हो। इसके बाद भी साल दर साल परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्रओं की संख्या कम हो रही है। विद्यालयों में मिलीभगत से फर्जी छात्र-छात्रओं की संख्या दिखाकर मिड-डे-मील के नाम पर भी खाद्यान्न में हेराफेरी कर रहे हैं। आधार कार्ड पंजीयन होने के बाद शिक्षक विभाग को वहीं आंकड़ा प्रेषित करेंगे जोकि वास्तव में स्कूल में बच्चे खाना खा रहे हैं। उधर जिला समन्वयक एमडीएम दीनदयाल शर्मा ने बताया कि मिड-डे-मील, छात्रवृत्ति व उपस्थिति को आधार कार्ड से छात्रों को जोड़ना है। सभी बच्चे आधार कार्ड से जुड़े होंगे तो मिड-डे-मील लेने वालों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी। करीब 70 प्रतिशत उपस्थिति के हिसाब से मिड-डे-मील बनता है लेकिन तमाम ऐसे स्कूल हैं, जिनमें छात्र संख्या को बढ़ाकर दिखाया गया है। नए शैक्षिक सत्र में ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।