विद्यालय बंद करने को नोटिस थमाया
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शमसाबाद में गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों पर छापे की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। खंड शिक्षा अधिकारी ने कासिमपुर सानी के अमान्य विद्यालय का निरीक्षण कर स्कूल का संचालन तत्काल बंद करने की नोटिस थमाई।
सोमवती जलदेवी शिक्षण संस्थान कासिमपुर सानी में कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती मिली। मौके पर मौजूद प्रबंधक विद्यालय की मान्यता का आदेश नहीं दिखा सके। खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने प्रबंधक से कहा कि बिना मान्यता के विद्यालय चलाने पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। नोटिस के बाद भी स्कूल बंद न हुआ तो प्रतिदिन एक हजार रुपये के हिसाब से वसूली होगी। जो विद्यालय मान्यता पत्रावली जमा कर रहे हैं, उन्हें मान्यता एक अप्रैल 2018 से ही मिल सकती है। इससे पहले स्कूल संचालित नहीं किया जा सकता।
खंड शिक्षा अधिकारियों की शिकायत
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शिकायत की है कि शमसाबाद व कमालगंज के खंड शिक्षा अधिकारी ही अमान्य विद्यालयों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। जबकि मोहम्मदाबाद, कायमगंज, नवाबगंज, राजेपुर, बढ़पुर के खंड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत प्रतीत हो रही है। नगर क्षेत्र में भी अनेक गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों की जान जोखिम में है, लेकिन नगर शिक्षा अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।