बाराबंकी : खंड शिक्षाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव
बाराबंकी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पीएन सिंह ने जिले के कई विकास खंडों में तैनात खंड शिक्षाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। बताया जाता है कि यह बीईओ पिछले कई वर्षों से यहां जमा थे।
बीएसए ने जिलाधिकारी के निर्देश पर सूरतगंज में तैनात बीईओ राजेंद्र सिंह को हैदरगढ़, अब तक यहां तैनात रहे नवाब वर्मा को निंदूरा व निंदूरा में तैनात रहे खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार को दरियाबाद ब्लॉक क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, दरियाबाद में तैनात रहे मनमोहन को सिद्धौर जबकि सिद्धौर में तैनात रहे आरके सिंह को सूरतगंज ब्लॉक चार्ज सौंपा है। रिक्त पड़े पूरेडलई ब्लॉक चार्ज आरपी यादव तो रामनगर विकास खंड शिक्षा क्षेत्र की जिम्मेदारी संजय शुक्ल को दी है।