हाथरस : शिक्षक नहीं आए तो सारे बच्चों ने कटा ली टीसी
जासं, हाथरस : शिक्षकों के स्कूल न आने से दुखी होकर सारे बच्चों ने टीसी कटाने की अर्जी दे दी। 15 टीसी जारी भी हो चुकी हैं। सूबे का यह बिरला मामला होगा, जहां बच्चों ने ऐसी प्रतिक्रिया दी होगी। गैरहाजिर शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है।
दलित बहुल रमनपुर में आठ साल पुराने इस विद्यालय में छह से आठवीं तक पढ़ाई होती है। प्रधानाध्यापक व दो शिक्षक के पद हैं पर, मार्च में सेवानिवृत्त होने तक शिक्षक फिरदौस फातिमा अकेले ही 28 बच्चों को पढ़ा रही थीं। ‘स्कूल चलो अभियान’ के दौरान कोई दाखिला भी नहीं हुआ।
शिक्षकों के लिए अभिभावकों ने बीएसए से गुहार भी लगाई थी। तब, प्रभारी नगर शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद सुमन ने जागेश्वर विद्यालय से चंद्रवीर को अतिरिक्त चार्ज दिया। वे नहीं आए तो नयागंज की लविच्छा वाष्ण्रेय भेजी गईं। 20 जुलाई तक किसी के न आने पर सभी बच्चों ने टीसी के लिए अर्जी दे दी। 15 बच्चों को टीसी जारी हो चुकी है। इनमें से कुछ कक्षा आठ पास वाले भी हैं।
शहरी इलाके में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के कुल 38 विद्यालय हैं। इनमें 28 शिक्षक हैं और बच्चे 1150। ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षक तैनात करने के लिए डीएम से अनुमोदन मांगा गया है।