नई दिल्ली : बीएड, एमएड कॉलेजों को जांचने वाले पैनल की भी होगी समीक्षा
नई दिल्ली : शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने जो बड़े कदम उठाए हैं, उनमें बीएड, एमएड कॉलेजों का भी ध्यान रखा गया है। इस दिशा में जहां इन कॉलेजों के मानकों की जांच कराई जा रही है, वहीं इनकी जांच के तरीके को सख्त बनाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत कॉलेजों के मानकों को जांचने वाले एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट पर अब आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जाएगा। अब उनके निरीक्षण की वीडियो रिकॉर्डिग कराई जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर दूसरी टीम भेज कर रिपोर्ट का सत्यापन भी कराया जाएगा। 1राष्ट्रीय शिक्षक शैक्षणिक परिषद (एनसीटीई) ने इस पूरी योजना को अंतिम रूप दे दिया है। आने वाले दिनों में जिस भी बीएड, एमएड कॉलेज के मानकों को जांचने के लिए पैनल जाएगा, उसमें शामिल नामों को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। टीम के निरीक्षण की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।