शाहजहांपुर : समायोजित शिक्षामित्रों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई तक मानदेय वृद्धि मांगों को लेकर तृतीय बैच के असमायोजित शिक्षामित्रों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।
ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने कहा कि जब तक हमारी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तब तक सभी असमायोजित शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि की जाए। असमायोजित शिक्षामित्रों ने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि था सभी शिक्षामित्रों की पैरवी तेजी से सुप्रीम कोर्ट में करेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ। जिससे 32 हजार शिक्षामित्रों का जीवन अंधकारमय हो गया। उन्होंने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों को जो मानदेय मिल रहा है। उससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण नही कर पा रहे हैं। और न ही अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा कर सकते हैं।वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बजाय घर पर ही रखने को मजबूर हैं। असमायोजित शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री से मांग की है सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को फास्ट ट्रक कोर्ट में करवायें और जब तक सुप्रीम कोर्ट से फैसला नही आ जाता है उनका भी मानदेय समायोजित शिक्षामित्रों के बराबर किया जाये।
इस अवसर पर रमेश चंद्र, लक्ष्मी देवी, जगदीश्वर ¨सह, बहोरन ¨सह, संतोष यादव, रजनी मिश्रा, मदनलाल ¨सह, प्रमकांती वर्मा, कुलदीप ¨सह, उर्मिला ¨सह, पूनम सक्सेना, प्रीती देवी, सालिनी भदौरिया, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।