लखनऊ : अनुशासन में रहकर धरना 11वें दिन भी जारी
लखनऊ। निज संवाददाताआम तौर पर जहां अपनी मांगे के समथर्न में लोग हिंसक हो जाते है पर वहीं पिछले 11 दिनों से अनुशासन में रहकर आगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने अपना धरना जारी रखा है। धरना देनें के साथ ही कार्यकत्रियां नित्य प्रार्थना व राष्ट्रगान को भी गाती है। बताते चले कि मानदेय बढ़ाने व ई-पीएफ और नई पेंशन जीआईएस की कटौती किये जाने को लेकर लक्ष्मण मेला स्थल पर किरण वर्मा व कमलेश यादव के नेतृत्व में उ.प्र. आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ धरने पर बैठी है। अध्यक्ष किरण वर्मा ने बताया कि उनके मांग पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय 20000, मिनी आंगनबाड़ी का 15000 व सहायिकाओं को 10000 करने समेत अन्य मांगे भी शामिल है।