इलाहाबाद : रुद्र प्रयाग विद्या मंदिर में नौ से 12 तक की कक्षाएं सील
इलाहाबाद। छात्र-छात्राओं से बर्बरता करने वाला शांतिपुरम फाफामऊ स्थित रुद्र प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का प्रबंधक सत्येंद्र द्विवेदी अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है, लेकिन बृहस्पतिवार को डीआईओएस और एसडीएम सोरांव के नेतृत्व में गई टीम ने विद्यालय में नौ से 12 तक की कक्षाओं के छह कमरे सील कर दिए। हालांकि, सीलिंग की कार्रवाई डीएम संजय कुमार के निर्देश के पूरे 10 दिन बाद हुई।
रुद्र प्रयाग विद्या मंदिर पिछले माह तब चर्चा में आया, जब वहां के प्रबंधक सत्येंद्र द्विवेदी द्वारा छात्र-छात्राओं की निर्ममता से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ।
‘अमर उजाला’ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। पीड़ित छात्र की मां ने इस मामले में प्रबंधक के खिलाफ सोरांव थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई। लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रबंधक फरार हो गया। इस बीच डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सोरांव, सीओ सोरांव एवं डीआईओएस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। कमेटी ने 10 अगस्त को विद्यालय में जांच की। इसमें पता चला कि विद्यालय को कक्षा आठ तक की जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मान्यता प्राप्त है, जबकि कक्षा नौ से 12 तक की मान्यता का मामला सीबीएसई में लंबित है। जांच के दौरान प्रधानाचार्या गौरी द्विवेदी कक्षा नौ से 12 तक की मान्यता से संबंधित कोई अभिलेख भी नहीं दिखा सकीं। जांच के दौरान नौ से 12 तक की कक्षाएं नहीं चल रही थीं।
जांच रिपोर्ट में बताया गया था कि छात्र-छात्राओं की पिटाई की घटना तीन अगस्त की है, जब क्लास के भीतर गाना गाने पर कक्षा सात के चार छात्रों को प्रबंधन ने पीटा था और जो वीडियो वायरल हुआ वह कक्षा 11 के छात्रों का था। एफआईआर के बाद सोरांव थाने की पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। इस रिपोर्ट के बाद डीएम ने 14 अगस्त को डीआईओएस को विद्यालय सील करने का आदेश दिया था।
डीआईओएस ने बताया कि विद्यालय में ऊपरी तल पर छह कमरे सील किए गए हैं। शेष में बेसिक की मान्यता के तहत कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है।