14 शिक्षक निलंबित, 10 का रोका वेतन
श्रावस्ती: परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीमों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं स्कूल बंद मिले तो कहीं शिक्षक गायब मिले। बच्चों का शैक्षिक स्तर भी दुरुस्त नहीं पाया गया। बीएसए ने बदहाल व्यवस्था पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। लापरवाह 14 शिक्षकों को निलंबित किया गया है तथा 10 शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि बंद मिले स्कूलों में उच्च प्राथमिक विद्यालय लौकीपुरवा के प्रधान शिक्षक मुहम्मद अख्तर, सहायक शिक्षक रेहान अहमद, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय डोमाई सिरसिया के रेहान अहमद खां, ओम प्रकाश वर्मा, राकेश कुमार सोनकर, प्राथमिक विद्यालय बनगाई के सहायक शिक्षक ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुररानी के सहायक शिक्षक अवधेश कुमार, प्रेमलोचा ओझा, प्राथमिक विद्यालय भगड़ा मनिका चौक के सहायक शिक्षिका सुमन परी शर्मा, पवन कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय गद्दीपुरवा के जागेश्वर प्रसाद, गीता शुक्ला, शकुंतला पाल को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि बिना सूचना स्कूल से गायब प्राथमिक विद्यालय पतिझिया इंदू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय लौकीपुरवा शेषराम यादव, मनोज कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय मछरिहवा की अर्चना देवी, प्राथमिक विद्यालय मछरिहवा-2 से लगातार अनुपस्थित चल रहे जगदीश प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय गोड़ियनपुरवा की समिता सिंह, प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर के संजय राजपूत, प्राथमिक विद्यालय नेवादा के सहायक शिक्षक बजरंगी लाल, राधेश्याम व शिक्षामित्र पूनम जायसवाल का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोका गया है।