प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश 14 अगस्त को घोषित करने की मांग
प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश 14 अगस्त को घोषित करने की मांग की गई है। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि परिषदीय कैलेंडर में जन्माष्टमी का अवकाश 15 अगस्त को है जबकि पंचांग में जन्माष्टमी 14 अगस्त को है। ज्ञापन देने के दौरान मंत्री विनय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय आदि रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि बीएसए बीएन सिंह ने ज्ञापन को सचिव बेसिक शिक्षा को भेज दिया है।