इलाहाबाद : प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय की लाइन कटी, दो-दो लाख की देनदारी पर आलोपीबाग के स्कूल में हुई कार्रवाई, 15 अन्य बड़े बकाएदारों पर भी शिकंजा
जासं, इलाहाबाद : बिल न जमा करने पर सरकारी विभागों की बिजली काटे जाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को अलोपीबाग स्थित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय की लाइन काट दी गई। विभिन्न उपकेंद्रों द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान दर्जनों बकाएदारों की बिजली काटने के साथ ही एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई भी की गई।
सोमवार को बिजली विभाग ने अभियान चलाकर एसआरएन अस्पताल के समीप स्थित एक विद्यालय की बिजली काट दी गई। इसके अलावा एक अन्य महिला डिग्री कालेज व ट्राई कालेज की बिजली बकाए पर काटी गई। 15 अन्य बड़े बकाएदारों पर भी कार्रवाई की गई। फोर्ट रोड एसडीओ अनूप सिन्हा के मुताबिक विद्युत बिल बकाए पर सोमवार को अलोपीबाग स्थित प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की लाइन भी काट दी गई है। दोनों पर करीब दो-दो लाख की देनदारी है। बताया कि तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। टैगोर टाउन उपकेंद्र द्वारा सोमवार को कटरा इलाके में अभियान चलाया गया। 17 बकाएदारों की लाइन काटी गई। कर्नलगंज में दो व जार्जटाउन थाने में दो एफआइआर दर्ज कराई गई है। म्योहाल व बेली उपकेंद्र के अंतर्गत सोमवार को दस-दस लाइनें काटी गईं।
मालवीय नगर में हुआ हंगामा : बकाएदारों व बिजली चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सोमवार को मालवीय नगर में लोगों ने हंगामा किया। पुलिस के आने के बाद लोग शांत हो सके। लोग बिजली तो जला रहे थे, लेकिन जब अधिकारियों ने उनकी लाइन काटनी चाही तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो गए। एसडीओ नीरज पांडेय ने बताया कि मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।