इलाहाबाद : गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के 15 तक बंद करने की नोटिस जारी
मेजा, इलाहाबाद : बीईओ मेजा एवं उरुवा ने क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस भेजी है। ऐसे में क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर गाज गिरना तय है। 15 अगस्त के बाद जुर्माना एवं रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू होगी। नोटिस को लेकर विद्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रदेश सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पिछले दिनों डीएम संजय कुमार से सभी ब्लाकों के बीईओ को निर्देश दिया था कि वह अपने अपने क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची बनाएं। इस पर संबंधित बीईओ ने ब्लाकों की सूची बना कर जिलाधिकारी को सौंपी। मंगलवार को उरुवा ब्लाक के बीईओ अनिल कुमार ने ब्लाक के 32 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस भेजी। वहीं मेजा ब्लाक के बीईओ संजय कुमार ने ब्लाक के 25 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस थमाया। नोटिस में 15 अगस्त तक विद्यालय को बंद करने का निर्देश दिया गया है। बीईओ उरुवा अनिल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि जो विद्यालय 15 अगस्त तक नहीं बंद हो जाते हैं उन पर प्रत्येक दिन से हिसाब से जुर्माना लगाया जाए। जुर्माना 10 हजार रुपये तक हो सकता है।