इलाहाबाद : शिक्षकों का दो दिवसीय धरना शुरू, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू किया दो दिवसीय धरना, आज डीएम, बीएसए को सौंपेंगे ज्ञापन, आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया समर्थन
अमर उजाला ब्यूरो,इलाहाबाद। पुरानी पेंशन लागू करने, रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति, अंतरजनपदीय स्थानांतरण की समयावधि एक वर्ष करना, शिक्षक पदों का सृजन 31 जुलाई की छात्र संख्या के आधार पर करने, राज्यकर्मियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर मंगलवार को ममफोर्डगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर धरना शुरू किया।
शिक्षक विद्यालयों में पेयजल, फर्नीचर, चहारदीवारी, बिजली, शौचालय आदि की सुविधा, मृतक आश्रितों को शिक्षक पद पर सीधी नियुक्ति, यूनीफॉर्म के मद में महंगाई के अनुसार वृद्धि, वेतन विसंगति दूर करने, पेपरलेस आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था खत्म करने आदि की भी मांग कर रहे हैं। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री चिंतामणि त्रिपाठी ने किया। नेताओं ने कहा कि शिक्षक सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन बंदी कर विधानसभा के घेराव की भी चेतावनी दी गई। बताया कि बुधवार को सुबह 10 से दो बजे तक धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जाएगा। इसके साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए बीएसए को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
धरने में शिव बहादुर सिंह, अर्चना मिश्रा, अमर सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, सरोज सिंह पटेल, मसूद अहमद, मोहम्मद तैयब, राजेंद्र कनौजिया, अनुभव त्रिपाठी, मनीष तिवारी, डॉ.ज्ञान प्रकाश, दीपक मिश्र आदि बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे। उधर, आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने भी परिषदीय शिक्षकों के धरने का समर्थन किया है। धरने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रुद्र प्रभाकर सिंह, भारत भूषण त्रिपाठी, कमलेश त्रिपाठी, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.मुनीश मिश्र आदि मौजूद थे।