इलाहाबाद : बीटीसी 2012 और 2014 का परिणाम घोषित
ब्यूरो/ अमर उजाला, इलाहाबाद । परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बुधवार को बीटीसी 2012 एवं 2014 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया।
बीटीसी 2014 के प्रथम सेमेस्टर में 74 अभ्यथियों में 73 परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 20 को सफलता मिली। इसी सत्र के प्रथम सेमेस्टर (आंशिक) में 65 में से 61 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 24 सफल हुए। दूसरे सेमेस्टर में 352 में से 345 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 271 सफल हुए। दूसरे सेमेस्टर (आंशिक) में 506 में से 500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 311 को सफलता मिली। इसी तरह तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 45353 में से 45221 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 34531 अभ्यर्थियों को सफलता मिली।
बीटीसी 2012 के प्रथम सेमेस्टर में तीन अभ्यर्थी पंजीकृत थे। तीनों परीक्षा में भी शामिल हुए। इसमें एक अनुत्तीर्ण रहा जबकि दो के मामले न्यायालय में लंबित हैं। इसी तरह दूसरे सेमेस्टर में कुल चार अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें एक उत्तीर्ण जबकि दो के मामले न्यायालय में लंबित हैं। तृतीय सेमेस्टर में 14 में से नौ तथा चतुर्थ सेमेस्टर में 36 में से 32 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि दो के परिणाम अपूर्ण रहे।