इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 की तैयारियां तेज हो गई, एक केंद्र से अधिकतम 400 परीक्षार्थियों का अग्रसारण
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 की तैयारियां तेज हो गई हैं। शासन ने व्यक्तिगत व पत्रचार के परीक्षार्थियों के लिए पंजीकरण व अग्रसारण की नीति तय कर दी है। इस बार भी
इंटरमीडिएट के लिए एक केंद्र से अधिकतम 400 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का ही अग्रसारण हो सकेगा। वहीं, पत्रचार के 800 परीक्षार्थियों को एक केंद्र अग्रसारित कर सकता है। 1यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भले ही परीक्षाएं अगले साल फरवरी-मार्च में होंगी, लेकिन पंजीकरण व परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के मद्देनजर शासन ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अग्रसारण केंद्रों की तस्वीर साफ कर दी है। पिछली बार अग्रसारण में आई समस्याओं को देखते हुए इस बार नीति में कई संशोधन किए गए हैं। निर्देश है कि जिन राजकीय विद्यालयों को इंटर का पत्रचार/पंजीकरण केंद्र बनाया गया है, उन कालेजों को पत्रचार के इतर व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का अग्रसारण केंद्र न बनाया जाए। वहीं जिन अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को इंटर का पत्रचार व पंजीकरण केंद्र बनाया गया है, उनको भी राजकीय कालेजों की तरह पत्रचार के अतिरिक्त व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का अग्रसारण केंद्र न बनाया जाए। 1इसी तरह पत्रचार के अग्रसारण केंद्र बने राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का अग्रसारण केंद्र बनाया जा सकता है। शासन ने यह भी निर्देश दिया है कि पिछले वर्षो में इंटरमीडिएट पत्रचार पंजीकरण के कई अग्रसारण केंद्रों की अग्रसारण सीमा ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान 1000 तक बढ़ानी पड़ी थी। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार इंटर पत्रचार के परीक्षार्थियों की अग्रसारण की अधिकतम सीमा 800 निर्धारित की गई है। वहीं, पत्रचार के इतर इंटर के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की अग्रसारण की सीमा 400 ही रहेगी। स्पष्ट है कि इस बार शासन एक केंद्र से परीक्षार्थियों के अग्रसारण की सीमा नहीं बढ़ाएगा।1 माध्यमिक शिक्षा निदेशक व यूपी बोर्ड सचिव को यह निर्देश विशेष सचिव संध्या तिवारी ने जारी किया है। अफसरों को इस तरह विद्यालयों का चयन करना होगा, ताकि नीति का अनुपालन आसानी से किया जा सके। अग्रसारण नीति में हुए बदलाव का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।’>>शासन ने तय की यूपी बोर्ड परीक्षा की अग्रसारण नीति 1’>>इंटर में पत्रचार, व्यक्ति परीक्षार्थियों के अग्रसारण केंद्र होंगे अलग