इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में प्रवेश देने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू, डीएलएड की काउंसिलिंग कल से, तैयारियां पूरी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में प्रवेश देने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होनी है। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार काउंसिलिंग ऑनलाइन होगी और अभ्यर्थियों को दो लाख 29 हजार 150 सीटों पर प्रवेश के लिए कालेजों का विकल्प देना होगा। शनिवार को सचिव डा. सुत्ता सिंह ने कुल सीट और कालेजों का एलान कर दिया है। इन सीटों के लिए कुल आवेदकों की संख्या सात लाख 19 हजार 429 है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा.सुत्ता सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का मौका दिया जा चुका है। इसके अलावा ऑनलाइन काउंसिलिंग की भी तैयारियां पूरी कर ली गई है।