लखनऊ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2018 के लिए ऑनलाइन केंद्रों के निर्धारण को लेकर तमाम नोटिस के बाद भी 205 स्कूलों ने नहीं दी सूचनाएं
लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2018 के लिए ऑनलाइन केंद्रों के निर्धारण को लेकर तमाम नोटिस के बाद भी शहर के 205 स्कूलों ने ऑनलाइन सूचना नहीं दर्ज कराई हैं। परिषद की ओर से एक बार फिर स्कूलों की सूची डीआईओएस को भेजकर सूचनाएं अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस ने बताया कि जो सूची आई है, उसका परीक्षण किया जा रहा है। रविवार को टीम लगाकर सभी स्कूलों की सूचनाएं अपलोड कराई जाएंगी। जिन्होंने सूचना नहीं अपलोड की, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सोमवार को परिषद को लिखकर भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2018 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का ऑनलाइन निर्धारिण किया जाना है। इसके लिए परिषद ने सभी स्कूलों से 18 बिंदुओं पर ऑनलाइन सूचनाएं अपलोड करने के निर्देश दिए थे। इसमें स्कूल की धारण क्षमता, शिक्षकों की सं या व कक्षाओं का ब्योरा सहित स्कूल की दूरी आदि की सूचनाएं शामिल थीं। लेकिन सूचनाएं अपलोड न करने की वजह से परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने स्कूलों को 20 अगस्त तक का समय दिया है।