महराजगंज : बढ़ा बाढ़ का आतंक, दो दिन और बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय 21 व 22 अगस्त को बंद रहेंगे
बाढ़ के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल दो दिन और बंद रखने का निर्णय लिया है।
हिन्दुस्तान टीम, गोरखपुर । बाढ़ के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल दो दिन और बंद रखने का निर्णय लिया है। डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर बीएसए जगदीश शुक्ला ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय 21 व 22 अगस्त को बंद रहेंगे। 23 अगस्त को सभी स्कूल नियत समय पर खुलेंगे।
पहाड़ी नदियों के उफनाने और मूसलाधार बारिश से पिछले एक सप्ताह से जिला बाढ़ की चपेट में है। महराजगंज से फरेंदा मार्ग बंद है। निचलौल, ठूठीबारी, नौतनवा, निचलौल, सिसवा, घुघली, चिऊटहां, पुरैना की सड़क बाढ़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। पनियरा, फरेंदा, सदर, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, नौतनवा, निचलौल व मिठौरा ब्लॉक के 265 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें 85 गांव मैरुंड बन गए हैं। रोहिन नदी का बांध छह स्थानों पर टूटने के कारण एनडीआरएफ व पीएसी की टीम राहत कार्य में उतारनी पड़ी।
इस बीच हालात बिगड़ते देख डीएम ने 19 अगस्त तक जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था। अब वह समयसीमा खत्म हो गई है। दो दिन से धूप भी हो रही है लेकिन जलजमाव से बाढ़ की स्थिति विकराल बनी हुई है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर केवल कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय व निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय को सोमवार व मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
📌 महराजगंज : बढ़ा बाढ़ का आतंक, दो दिन और बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय 21 व 22 अगस्त को बंद रहेंगे
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/08/21-22.html